Lyrics
तुम आ गए हो नूर आ गया है
तुम आ गए हो नूर आ गया है
नहीं तो चरागों से लौ जा रही थी
जीने की तुमसे वजह मिल गई है
बड़ी बेवजह ज़िंदगी जा रही थी
तुम आ गए हो नूर आ गया है

कहाँ से चले कहाँ के लिए
ये ख़बर नहीं थी मगर
कोई भी सिरा जहाँ जा मिला
वहीं तुम मिलोगे
हो कहाँ से चले कहाँ के लिए
ये ख़बर नहीं थी मगर
कोई भी सिरा जहाँ जा मिला
वहीं तुम मिलोगे
के हम तक तुम्हारी दुआ आ रही थी
तुम आ गए हो नूर आ गया है
नहीं तो चरागों से लौ जा रही थी
तुम आ गए हो नूर आ गया है

दिन डूबा नहीं रात डूबी नहीं
जाने कैसा है सफ़र
ख़्वाबों के दिए आँखों में लिए
वहीं आ रहे थे
ओ दिन डूबा नहीं रात डूबी नहीं
जाने कैसा है सफ़र
ख़्वाबों के दिए आँखों में लिए
वहीं आ रहे थे
जहाँ से तुम्हारी सदा आ रही थी
तुम आ गए हो नूर आ गया है
नहीं तो चरागों से लौ जा रही थी
जीने की तुमसे वजह मिल गई है
बड़ी बेवजह ज़िन्दगी जा रही थी
तुम आ गए हो नूर आ गया है

Copyright: Royalty Network
Writer(s): GULZAR, RAHUL DEV BURMAN




Videos
Close
Tum Aa Gaye Ho Noor Aa Gaya Hai | Lata Mangeshkar, Kishore Kumar | Aandhi 1975 Songs | Sanjeev Kumar
तुम आ गए हो नूर आ गया है HD - आँधी- संजीव कुमार, सुचित्रा सेन- लता मंगेशकर, किशोर कुमार- Old Is Gold
Moods of Kishor Tum Aa Gaye Ho
Original LP Recording | Tum Aa Gaye Ho Noor | Aandhi | Kishore Kumar | Lata Mangeshkar | LP Classics
TUM AA GAYE HO - KISHORE-LATA - AANDHI(1976) - RAHUL DEV BURMAN
Tum Aa Gaye Ho | तुम आ गए हो | Recreated | Abhijeet Sawant | Bivasini Sarangi
Tum Aa Gaye Ho Noor Aa Gaya
Download SoundHound
The only App that can give you results through singing and humming search!
You can sing any song from this artist to help SoundHound users find it!