Lyrics
मिल जाती है संसार में संसार से मुक्ति
मिलती नहीं मर के भी मगर प्यार से मुक्ति

प्यार है इक निशान कदमो का
प्यार है इक निशान कदमो का
जो मुसाफ़िर के बाद रहता है
प्यार है इक निशान कदमो का
जो मुसाफ़िर के बाद रहता है
भूल जाते है लोग सब लेकिन
कुछ न कुछ फिर भी याद रहता है
प्यार है इक निशान कदमो का

रोक लेती है राह में यादे
जब भी राहो से हम गुजरते है
रोक लेती है राह में यादे
जब भी राहो से हम गुजरते है
खो गए कहा में जो
उनको आसुओ में तलाश करते है
दिल पे हलकी सी चोट लगती है
दर्द आँखों से फूट बहता है
प्यार है इक निशान कदमो का

कुछ भी तो कम नहीं हुआ देखो
जख्म है फूल है बहारे है
कुछ भी तो कम नहीं हुआ देखो
जख्म है फूल है बहारे है
तुम नहीं हो मगर तुम ही तुम हो
सब तुम्हारी ही याद गारे है
टूट जाने से टूट जाते है
दिल के रिश्ते ये कौन कहता है
प्यार है इक निशान कदमो का

Copyright: Royalty Network
Writer(s): ANANDSHI BAKSHI, R D Burman




Videos
Close
Pyar Hai Ek Nishan Kadmon Ka
Pyar Hai Ek Nishan 4K - Mohammed Rafi Sad Song - Bindiya Goswami, Vidya Sinha - Mukti 1977 Songs
Pyar Hai Ek Nishan Kadmon Ka
Pyar Hai Ik Nissan - COMPLETE VERSION - RAFI SAHAB ( HQ Quality )
Mohd Rafi_Pyar Hai Ik Nishan - complete (Mukti; R.D. Burman; Anand Bakshi; 1976)
Pyar Hai Ik Nishaan Kadmon Ka - Mukti (1977) - Rafi
Pyar Hai Ek Nishan Qadmo Ka_Full Song_Mohd Rafi__Film=Mukti 1977
Download SoundHound
The only App that can give you results through singing and humming search!
You can sing any song from this artist to help SoundHound users find it!