Lyrics
दीवाना मुझ सा नहीं इस अम्बर के नीचे

दीवाना मुझ सा नहीं इस अम्बर के नीचे
आगे है क़ातिल मेरा और मैं पीछे पीछे
दीवाना मुझ सा नहीं इस अम्बर के नीचे
आगे है क़ातिल मेरा और मैं पीछे पीछे

पाया है दुश्मन को जब से प्यार के क़ाबिल
तब से ये आलम है रस्ता याद न मंज़िल
नींद में जैसे चलता है कोई चलना यूँ ही आँखें मींचे
दीवाना मुझ सा नहीं इस अम्बर के नीचे
आगे है क़ातिल मेरा और मैं पीछे पीछे

हमने भी रख दी हैं कल पे कल की बातें
हमने भी रख दी हैं कल पे कल की बातें
जीवन का हासिल हैं पल दो पल की बातें
दो ही घड़ी का साथ रहेगा करना क्या है तनहा जी के
दीवाना मुझ सा नहीं इस अम्बर के नीचे
आगे है क़ातिल मेरा और मैं पीछे पीछे
दीवाना मुझ सा नहीं इस अम्बर के नीचे
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

Copyright: Royalty Network
Writer(s): MAJROOH SULTANPURI, RAHUL DEV BURMAN




Download SoundHound
The only App that can give you results through singing and humming search!
You can sing any song from this artist to help SoundHound users find it!